ग्रेटर नोएडा में एक बेदर्द पिता, अपने ही मासूम को जमीन पर पटक कर बिल्डिंग से नीचे फेंका, मौत

ग्रेटर नोएडा में एक बेदर्द पिता, अपने ही मासूम को जमीन पर पटक कर बिल्डिंग से नीचे फेंका, मौत
X
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक पिता ने अपने ही खून के रिश्ते को मौत के घाट उतार दिया। उसने अपने मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। इससे बच्ची की दर्दनाक मौते हो गई।

उत्तर प्रदेश में एक पिता और बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता खुद परेशानी का बोझ उठाकर अपने मासूम को हर एक खुशी निछावर कर देता है, वहीं ग्रेटर नोएडा में एक पिता अपने ही मासूम बेटी की जिंदगी को मौत की नींद सुला दी।

एक पिता ने अपने ही बेटी को पहले जमीन पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया। इसके बाद बच्ची को अपने ही बिल्डिंग के दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की उम्र महज 3 साल 3 महीने थी।

इस घटना (Murder) के तहत बच्ची की मां जूली ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस महिला के बयान पर आरोपी ओजीयोमा डेक्लान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के इम्पीरिया हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट नंबर ए-204 में नाइजीरियन नागरिक ओजीयोमा डेक्लान अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है। अचानक सोमवार सुबह ओजियामा ने अपने घर में मारपीट करना शुरू कर दिया।

Also Read-कोरोना से जूझ रहा भरतपुर, चिकित्सा मंत्री सुभाष गर्ग होटल मैरियट में खेल रहे क्रिकेट

ओजियामा की पत्नी ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी अपनी बेटी की जान ले चुका था। नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

शुरुआती जांच में ओजियामा मानसिक रूप से ठीक न होने का लग रहा है। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story