उन्नाव में दूध की गाड़ी पलटने से पिता-पुत्र की मौत, हरदोई में दादा-पोते समेत तीन लोगों ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा बवाल

उन्नाव में दूध की गाड़ी पलटने से पिता-पुत्र की मौत, हरदोई में दादा-पोते समेत तीन लोगों ने तोड़ा दम, परिजनों ने काटा बवाल
X
हरदोई सड़क हादसे में परिजनों ने इसे साजिश बताया। परिजनों ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है। पढ़िये दोनों रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जहां दूध की गाड़ी पलटने से पिता-पुत्र की मौत हो गई तो वहीं हरदोई में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दादा-पोते समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दूध की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में सबलीखेड़ा गांव के पास हुआ। रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चचिहा गांव निवासी रामप्रसाद (60) दूध की गाड़ी चलाता था। मंगलवार सुबह वह अपने बेटे रामनारायण (30) के साथ दूध की डिलीवरी करने निकला था।

बताया जा रहा है कि ​​​​​​​सबलीखेड़ा गांव के पास चालक रामनारायण को अचानक झपकी लग गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित गाड़ी शारदा नहर पुल के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे मे रामनारायण की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका पता रामप्रसाद गाड़ी से उछलकर 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर हालत में पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हरदोई हादसे में दादा-पोते समेत तीन की मौत

हरदोई में बीती रात को तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दादा-पोते समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने रोड जाम कर दिया। परिजन अड़ गए कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक जाम नहीं खोलेंगे। बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें समझाकर जाम खुलवाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गदियन खेड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय रेहान अपने 85 वर्षीय दादा दूबर और चाचा रईस को बाइक से संडीला से घर आ रहे थे। जारियारी गांव के सामने कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह सड़क हादसा नहीं था बल्कि पुरानी रंजिश के चलते जानबूझकर तीनों को मारा गया।

पुलिस ने मामले की गंभीरत से जांच करने का भरोसा दिया। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद परिजन जाम खोलने को राजी हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story