UP Double Murder: संतकबीरनगर में तेजधार हथियार से बाप-बेटे की हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका

UP Double Murder: संतकबीरनगर में तेजधार हथियार से बाप-बेटे की हत्या, पुरानी रंजिश की आशंका
X
इमीलडीहा गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश चौहान और उनका 18 वर्षीय बेटे धर्मवीर की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) में खलीलाबाद के इमीलडीहा गांव के बाहर पिता और बेटे की तेजधार हथियार से हत्या (Father And Son Murder) कर दी गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। लहुलूहान शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। जिस निर्ममता से दोनों की हत्या की गई, उसे देखकर ग्रामीण भी सकते में आ गए। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। डबल मर्डर (Double Murder) की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आरोपियों तक पहुंचने का सुराग पता चल सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमीलडीहा गांव निवासी 45 वर्षीय गणेश चौहान और उनका 18 वर्षीय बेटा धर्मवीर बुधवार की रात गांव के सिवान में स्थित अपने खेत में पानी चलाने के लिए घर से निकले थे। दोनों जब वापस नहीं आए तो परिजनों को लगा कि दोनों खेत में ही सो गए होगे। सुबह जब कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए तो दोनों के लहुलूहान शव देखकर सकते में आ गए।

ग्रामीणों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो दोनों के शव देखकर चीख पुकार मच गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार और एएसपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम और डॉग स्कवायड से घटनास्थल की बारिकी से जांच कराई गई। पुलिस ने मृतक गणेश चौहान की पत्नी गोसती देवी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संबंधित पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। मृतकों के परिजनों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की जाएगी ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

Tags

Next Story