मेरठ में बेखौफ बदमाश, घर में घुसकर छात्र को गोलियों से भूना, गैंगस्टर की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) की अपराध के खिलाफ सख्ती के बावजूद कई बदमाशों का हौसला अभी भी बरकरार है। आज मेरठ (Meerut) में बेखौफ बदमाशों (Fearless Criminals) ने एक घर में घुसकर छात्र को गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने छात्र के भाई पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन वो बचकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस (Police) इस मामले में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश और उसके दो साथियों की तलाश कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पावली खुर्द गांव के रहने वाले किसान निरंकार चौधरी के घर हुई। आज सुबह उसका बेटा एलएलबी छात्र प्रयाग चौधरी कंप्यूटर पर काम कर रहा था कि इस दौरान तीन बदमाश घर में घुस गए। उन्होंने प्रयाग चौधरी पर सीधे ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। इस पर प्रयाग चौधरी घर की दीवार कूदकर भाग गया और शोर मचाने लगा।
इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल प्रयाग चौधरी को गढ़ रोड स्थित न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो 15 खाली खोखे बरामद किए गए। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर एक लाख रुपये के इनामी बदमाश सनी काकरान निवासी पावली खुर्द और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस वजह से हुई रंजिश
मृतक के पिता निरंकार चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन त्रिचला पत्नी विजयपाल ने 2019 में पावली खुर्द निवासी नगेंद्र से दो बीघा जमीन खरीदी थी। इसके बाद से इस जमीन पर वे खेती कर रहे थे। इसके चलते उसका बेटा सनी काकरान रंजिश रखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सनी ने पहले भी उनके घर पर फायरिंग की थी। केस भी दर्ज कराया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे को मार डाला। वे पूरा परिवार मारना चाहते थे, लेकिन भागकर जान बचाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS