Meerut News: बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सांप्रदायिक तनाव की आशंका, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

मेरठ (Meerut) के सरधना (Sardhana) में पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की आशंका बनी है। आरोपी के घर के बाहर भी शुक्रवार की रात को जमकर हंगामा हुआ। हालांकि हालात बिगड़ते, इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी के पिता और भाई समेत चार के खिलाफ चालान कर कोर्ट में पेश किया है। वहीं, मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए आंध्र प्रदेश के तेलंगाना के लिए भी पुलिस रवाना हो चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नाहली गांव का रहने वाला अतिकुर्र पुत्र इरशाद आंध्र प्रदेश में फेरी लगाने का काम करता है। उसने शुक्रवार की रात बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम पर अमर्यादित टिप्पणी की और वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर विधायक समर्थकों ने नाहली गांव में आरोपी के घर को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान घर का दरवाजा तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल होते, उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई।
इसके बाद पुलिस ने लोगों को मुश्किल से समझाने का प्रयास किया। इस संबंध में पुलिस ने आज चार आरोपियों का चालान किया है, जिन्होंने वीडियो को वायरल किया था। इनमें आरोपी अतिकुर्र का पिता इरशाद और भाई आसमोहम्म्द उर्फ राहुल, चांदू पुत्र सुभान अली व ताजू पुत्र सखावत का नाम शामिल है। नाहली गांव में सांप्रदायिक तनाव अभी भी बना है। पुलिस की टीमें आरोपी अतिकुर्र को गिरफ्तार करने के लिए आंध्र प्रदेश के तेलंगाना के लिए रवाना हो गई है। नाहली गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS