महिला सिपाही की बहादूरी सुनकर गर्व करेंगे आप, इस तरह बचा ली युवती की जान

महिला सिपाही की बहादूरी सुनकर गर्व करेंगे आप, इस तरह बचा ली युवती की जान
X
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक महिला पुलिसकर्मी की वजह से युवती की जान बाल—बाल बच गई। युवती सुसाइड करने जा रही थी। बताया गया है कि युवती पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में चल रही है। पुलिस ने उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर सौंप दिया है। सुसाइड के प्रयास की घटना उभांव थाना एरिया की है।

उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) के बलिया (Ballia) में एक महिला पुलिसकर्मी की वजह से युवती की जान बाल—बाल बच गई। युवती सुसाइड(Sucide) करने जा रही थी। बताया गया है कि युवती पारिवारिक कलह की वजह से मानसिक तनाव में चल रही है। पुलिस ने उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर सौंप दिया है। सुसाइड के प्रयास की घटना उभांव थाना एरिया की है।

यूपी पुलिस पर लोग आसानी से सवाल उठाते रहते है, लेकिन उनकी अच्छाईयां कम ही लोग देखते हैं। पुलिस की एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आप गर्व करेंगे। दरअसल, 20 वर्षीय एक युवती सुसाइड करने जा रही थी। वहीं पास में एक महिला कांस्टेबल दुकान पर बैठकर चाय पी रही थी। हालांकि, युवती के परिजन भी उसके पीछे—पीछे दौड़ रहे थे। हल्ला सुनकर महिला कांस्टेबल की नजर उसपर पड़ गई।

बताया गया है कि उभांव थाना एरिया के मुबारकपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती पारिवारिक विवाद के चलते नाराज थी। आक्रोश में घर से भागकर तुर्तीपार पंप कैनाल में कूदने जा रही थी। कुछ ही दूरी पर उसके परिजन भी उसके पीछे—पीछे दौड़ रही थी। पास में ही एक दुकान पर महिला कांस्टेबल अंजली पाठक चाय पी रही थी।

चाय छोड़कर अंजली युवती को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। जैसे ही युवती कैनाल में कूदने वाली थी, तभी उसने पकड़ लिया। इस तरह युवती बाल—बाल बच गई। उनकी तारीफ हर तरफ हो रही है। साथ ही उन्हें सभी बहादूर महिला बता रही है।

Tags

Next Story