CM Yogi Update : सीएम योगी बोले- हमने कोविड प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया, प्रदेश में अब 58,000 एक्टिव केस बाकी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना प्रबंधन की जमीनी हकीकत जांचने के लिए आज सिद्धार्थनगर पहुंचे। यहां इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना प्रबंधन की दिशा में उठाए गए कदमों की समीक्षा की। सिद्धार्थनगर का दौरा करने के बाद सीएम योगी बस्ती जाकर कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उनसे जुड़ी हर अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये।
सीएम योगी के संबोधन की खास बातें
सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कोविड के ताजा हालातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन सहित हर तबके का व्यक्ति पूरी मजबूती के साथ इस लड़ाई में बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है।
ताजा हालात की दी जानकारी
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, लेकिन हमने कोविड प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत किया। आज उत्तर प्रदेश में सिर्फ 58,000 एक्टिव कोविड केस रह गए हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 95% से अधिक हो गया है। प्रदेश में टेस्ट एवं ट्रीटमेंट को लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया है। प्रदेश में अब तक 4.80 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1.80 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में आज सिर्फ 3,200 पॉजिटिव केस आए हैं। इससे प्रतीत होता है कि हमारा अभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
तीसरी लहर निपटने की तैयारी
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारियां कर रही है। इसके दृष्टिगत अभी से हर जनपद में PICU के गठन की कार्यवाही शुरू कर दी है। सिद्धार्थनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिनी PICU के निर्माण के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए 'अभिभावक स्पेशल' बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों में प्राथमिकता पर ऐसे अभिभावकों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिनके बच्चों की आयु 12 साल से कम है।
भ्रामक प्रचार न करें
उन्होंने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कहा कि कोविड के लक्षण होने पर तुरंत मेडिसिन किट लें और कोरोना जांच अवश्य कराएं। साथ ही योग्य लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। सीएम ने कहा कि वैक्सीन के बारे में कोई भी भ्रामक प्रचार न करें।
बता दें कि सिद्धार्थनगर का दौरा करने के बाद सीएम योगी दोपहर बाद बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां मंडल के जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे और इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद यहां भी किसी गांव का दौरा कर जमीनी हकीकत जानेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा बैठक होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS