पीलीभीत में दरगाह पर टिप्पणी को लेकर एक समुदाय के लोग भिड़े, चली गोली, इलाके में तनाव

पीलीभीत में दरगाह पर टिप्पणी को लेकर एक समुदाय के लोग भिड़े, चली गोली, इलाके में तनाव
X
पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद में दो युवकों के बीच विश्व विख्यात शाहजी मियां की दरगाह को लेकर अभद्र टिप्पणी के चलते टकराव हुआ। फिर पड़ोसी भी बीच में आ गए। पढ़िये पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मजार पर टिप्पणी को लेकर एक ही समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। पहले लात-घूंसे चले और बाद में एक पक्ष ने गोली भी चला दी। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देख हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन इलाके में अभी तक तनाव बना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीलीभीत के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी शाहरुख नामक शख्स दुकान पर खड़ा था कि इस दौरान वहां मोहल्ले का ही रहने वाला खालिद पहुंच गया। आरोप है कि खालिद ने पीलीभीत स्थित मुस्लिम धर्मगुरु और विश्व विख्यात शाहजी मियां की दरगाह को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। शाहरुख ने जब खालिद को टोका तो बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि खालिद ने शाहरूख को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच पड़ोसी हसीब शाहरूख को बचाने आया तो खालिद ने उस पर भी हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को भी बुरी मुश्किल से शांत कराया।

बताया जा रहा है कि खालिद मौके से वहां चला गया, लेकिन कुछ समय बाद ही अपने साथियों के साथ हबीब के घर जा पहुंचा और बाहर आने की धमकी देने लगा। गुंडों को देखकर हसीब ने दरवाजा बंद रखा। आरोपियों ने दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई। पुलिस को आते देख खालिद और उसके साथी मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि आपसी भाईचारा बनाए रखें।

Tags

Next Story