शायर मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की तो लखनऊ में FIR, महंत नरेंद्र गिरि ने कसा तंज

शायर मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की तो लखनऊ में FIR, महंत नरेंद्र गिरि ने कसा तंज
X
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दर्ज हो गई है।

मशहूर शायर मुनव्वर राणा अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों रहे हैं। एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही बयान दे डाला। मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की थी। अब उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। वहीं दूसरी तरफ साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने करारा जवाब दिया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दर्ज हो गई है। एक चैनल पर राणा ने बातचीत के दौरान कहा था कि तालिबान उतने ही आतंकवादी हैं। जितने वाल्मीकि, जिन्होंने रामायण लिखी थी। राणा से पूछा गया कि तालिबान आतंकवादी संगठन है या नहीं। इसके जवाब में प्रसिद्ध कवि ने कहा था कि वाल्मीकि अगर रामायण लिखते हैं, तो वे भगवान बन जाते हैं, उससे पहले वे डाकू थे। मनुष्य का चरित्र बदलता रहता है।


अम्बेडकर महासभा महासचिव ने बताया कि शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी। जबकि दूसरी तरफ मुनव्वर राणा के इस बयान को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने तालिबान का समर्थन करने वाले मुस्लिम धर्मगुरुओं को गद्दार बताया है।

Tags

Next Story