सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दर्ज केस की जांच शुरू, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज केस की जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए वादी और दो मीडियाकर्मियों को थाने बुलाया है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष की ओर से पत्रकारों पर दर्ज केस में वादी को न बुलाए जाने से पत्रकारों में रोष है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहला केस इंडियन प्रेस अलाइवनेस एसोसिएशन (आईपीएए ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाराशर ने दर्ज कराया था। इसमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके 20 अज्ञात समर्थकों को आरोपी बनाया गया है। अखिलेश यादव पर पत्रकारों को बंधक बनवाकर पिटवाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने पत्रकारों की पिटाई मामले में केस दर्ज होने के बाद योगी सरकार पर साधा निशाना, दे डाली ये बड़ी धमकी
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी दो मीडियाकर्मी फरीद शम्सी और उवैदुरर्हमान के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने दोनों पत्रकारों पर पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर हमला करने का आरोप लगाया था। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अब पुलिस ने पहले केस के वादी और दो मीडिया कर्मियों को बयान दर्ज कराने थाने बुलाया है। मीडिया कर्मियों ने इस बात पर रोष जताया कि अभी तक दूसरे केस में वादी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया। इस मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का बयान भी मीडिया में सामने आया है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच की जा रही है और तय प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS