आगरा के अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर सहित बेटा-बेटी की मौत, पांच गंभीर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में आज सुबह एक अस्पताल (Hospital) में भीषण आग (fire) लग गई। हादसे में हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर (Doctor) और उसके बेटा-बेटी की मौत (Death) हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी समेत पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें और अन्य मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल की टीम ने आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं की है, लेकिन आशंका जताई है कि यह हादसा शार्ट-सर्किट की वजह से लग रहा है। जांच के बाद ही आग लगने की वास्तिवक वजह सामने आ पाएगी।
आगरा के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग,
— Himanshu Tripathi (@thimanshut) October 5, 2022
चीख पुकार के बीच 3 लोगों को बाहर निकाला गया. धुआं भरने से चार गंभीर, आगरा के जगनेर रोड पर है आर मधुराज हॉस्पिटल का मामल. हॉस्पिटल दो मंजिला बिल्डिंग में है. पहली मंजिल पर हॉस्पिटल. दूसरी मंजिल पर रहता है संचालक का परिवार. @agrapolice pic.twitter.com/6mmeVdIQgU
क्या है पूरा मामला
मामला आगरा के शाहगंज क्षेत्र के जगनेर रोड पर आर मधुराज हॉस्पिटल है। इसकी दो मंजिला इमारत है। पहली मंजिल पर हॉस्पिटल संचालित होता है और दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर राजन सिंह का परिवार रहता है। आज सुबह तड़के करीब पांच बजे अचानक अस्पताल में आग लग गई। आग लगने से हॉस्पिटल में भर्ती मरीज और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल संचालक परिवार सहित दूसरी मंजिल पर फंस गए। दमकल की टीम उन्हें निकाल पाती उससे पहले ही अस्पताल संचालक डॉक्टर राजन सिंह, उनके पुत्र ऋषि और पुत्री शालू की मौत हो गई। जबकि एक बेटे और पत्नी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों की भी हालत गंभीर है।
घटना की जानकारी पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इनमें से तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही हॉस्पिटल का स्टाफ गायब हो गया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी और धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फ़ैल गई। हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS