ग्रेटर नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में लगी भीषण आग, रेस्क्यू अभियान जारी

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में आज भीषण आग लग गई। इसके चलते बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगी। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
यह घटना सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची। जहां आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबकि अभी तक करीब- करीब आग पर काबू पा लिया गया है।
उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस घटना पर नॉलेज पार्क के एसओ ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब 8.30 बजे की है। सुबह सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के बिजली घर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।
मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। अब तक लगभग आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी बचाव अभियान जारी है, जो जल्द ही पूरी तरीके से आग पर कंट्रोल कर लिया जाएगा।
इससे पहले 17 अगस्त को नई दिल्ली में संसद भवन के एनेक्सी भवन में आग लग गई थी। दमकल विभाग के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर आग लगी थी। चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
हालांकि इस दौरान भी किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS