Fire Incident: लखनऊ में भीषण आग, करोड़ों का माल हुआ खाक, जानें वजह

Fire incident in Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से आग लगने की खबर सामने आई है। शहर के आलम नगर इलाके में स्थित ब्रदर्स कूल कॉर्नर नामक एक दुकान में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग को बुझाया गया, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग इतनी भयानक थी कि कोई चाहकर भी दुकान का सामान जलने से नहीं रोक पाया। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। अगर आग को समय पर नहीं बुझाया जाता, तो थोड़ी देर बाद वो आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लेती।
यह आग की घटना के पीछे शॉट सर्किट (Short Circuit) बताया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय पुलिस या दमकल विभाग की ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर दुकान के मालिक का कहना है कि उनका लाखों का सामान जलकर नष्ट हो चुका है, लेकिन उन्होंने घटना की शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
Also read: कुशीनगर जिले में एक घर में लगी आग, महिला समेत 6 लोगों की जिंदा जलने से मौत
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम में शाॅपिंग मॉल में लगी आग
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के प्रकाशम (Prakasham) जिले में भी शनिवार सुबह अगलगी की एक घटना हुई है। जिले के दर्शी शहर के एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई। घटना के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रही है। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण शॉपिंग मॉल में करोड़ों के कपड़े जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ है।
Also read: तेलंगाना: सिकंदराबाद हाउसिंग में आग लगने से 6 की मौत, जानें वजह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS