नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी में लगी भीषण आग, हादसे की जांच में जुटी पुलिस

नोएडा के एक प्राइवेट कंपनी में लगी भीषण आग, हादसे की जांच में जुटी पुलिस
X
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में भीषण आग लग गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में भीषण आग लग गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह आग नोएडा के सेक्टर-59 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में लगी है।

बताया जा रहा है कि आग की लहर को देखते ही यहां के लोगों ने दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है।स्थानीय लोगों कहा कहना है कि आग की लहर इतनी तेज है कि चारों तरफ काले गुब्बारे नजर आ रहे हैं।

हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे कारण पता नहीं चल पाया है। इसके पहले भी नोएडा में ही स्थित एक खिलौने की फैक्ट्री में आग लग गई थी। यह फैक्ट्री नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित है।शॉर्ट सर्किट के कारण इस फैक्ट्री में आग लग गई थी।

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के एनपीसीएल के सब स्टेशन में भी भीषण आग लग गई थी। आग ट्रांसफार्मर्स में लगी थी। यह सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में था। इस हादसे में भी किसी भी व्यक्ति की मौत या घायल होने की सूचना नहीं थी।

Tags

Next Story