मेरठ में घर में घुसकर फायरिंग, दो भाई घायल, एक हमलावर भी अधमरा, जानें मामला

मेरठ में घर में घुसकर फायरिंग, दो भाई घायल, एक हमलावर भी अधमरा, जानें मामला
X
मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी शाहबुद्दीन के घर पर पत्नी अमीर जहां, उनके बेटे सलमान, शोएब और तालीम मौजूद थे। इस दौरान पड़ोसी इमरान, अरमान और पकौड़ी घर में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में शुक्रवार की रात को घर में घुसकर पड़ोसी हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग (Firing) कर दी। इसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्यों ने छुपकर जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुनकर और शोर मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हमलावरों ने भागने का प्रयास किया। एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार होने में कामयाब हो गए। गुस्साई भीड़ ने हमलावर को बुरी तरह पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी शाहबुद्दीन के घर पर पत्नी अमीर जहां, उनके बेटे सलमान, शोएब और तालीम मौजूद थे। इस दौरान पड़ोसी इमरान, अरमान और पकौड़ी घर में घुस गए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग में सलमान के पेट में गोली लगी और उसके भाई शोएब के कंधे पर गोली लगी। दोनों लहुलूहान होकर नीचे गिर गए। बाकी सदस्यों ने छुपकर जान बचाई।

इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर और चिल्लाने की आवाज पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों को आते देख हमलावर फरार हो गए, लेकिन आरोपी पकोड़ी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने पकोड़ी को बुरी तरह पीटकर उसे अधमरा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घायल सलमान और शोएब के साथ ही आरोपी पकोड़ी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ में पता चला है कि सलमान और इमरान के बीच स्कूटी गिरने को लेकर विवाद हुआ था। इमरान ने फोन पर धमकी दी थी कि वो उसे देख लेगा। चार दिन बाद अचानक इमरान और अन्य सलमान के घर घुसे और इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

Tags

Next Story