आगरा में सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने पहुंचे सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। जगह-जगह नाकाबंदी की गई, लेकिन हत्यारोपी पकड़ा नहीं जा सका। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने शहीद पुलिस वाले के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायत, एक आश्रित को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम सड़क बनाए जाने की घोषणा की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान्दौली थाना क्षेत्र में गांव नोहर्रा में दो सगे भाइयों में आलू की उपज को लेकर विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौकेे पर पहुंचे। आरोप है कि यहां पर मजदूरों को धमकाने वाले विश्वनाथ ने दारोगा प्रशांत कुमार को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। प्रशांत के साथ एक सिपाही भी मौजूद था, जिसने तुरंत आला अधिकारियों को इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Agra: A Police Sub Inspector shot dead amid a dispute b/w 2 brothers over harvesting of potato. Police say, "One of the brothers had informed Police that the other one is threatening him. SI & Constable had gone there. Teams deployed to nab the accused. Strict action to be taken" pic.twitter.com/TkBOSNsvFV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 24, 2021
बता दें कि यूपी में आए दिन पुलिस पर हमले हो रहे हैं। 21 मार्च को अलीगढ़ में हेड कांस्टेबल अमरपाल सिंह निवासी गांव डेटा खुर्द की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसी दिन बुलंदशहर में कार सवार बदमाशों ने एक कार में जा रहे परिवार पर हमला किया था। परिवार के साथ गनमैन भी था। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मृतक का पिता और सरकारी गनमैन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इससे पहले 9 फरवरी को कासगंज में भी अवैध शराब माफियों के पकड़ने गई पुलिस पर हमला हुआ था। बदमाशों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। घटना में सिपाही देवेंद्र सिंह की शहादत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS