यूपी पुलिस कांस्टेबल ने प्रेमिका से कहा- 5 सेकेंड में करो वीडियो कॉल, ऑन होते ही फंदे पर झूल गया सिपाही, हैरान कर देने वाली है वजह

आप ने अक्सर प्रेम में युवक युवतियों को एक दूसरे के लिए जान देने की बात और कसमें खाते सुना होगा, लेकिन (UP Police) यूपी पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल ने ऐसा खतरनाक कदम उठाकर अपनी जीवन लीला को खुद ही खत्म कर लिया। खबरों के अनुसार, यह कदम उठाने से पहले उसने अपनी प्रेमिका (Delhi Police Constable) दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल को कॉल कर वीडियो कॉल करने के लिए कहा, जैसे ही उसने (Video Call) वीडियो कॉल किया। सिपाही ने बाय बोलते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, बागपत के सिंघावली निवासी 25 वर्षीय हरीश कुमार का हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिलेक्शन हुआ था। वह तीन महीनों से फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रहा था। यहां उस पर मेस प्रबंध का चार्ज भी था। यहां शु्क्रवार दोपहर को वह अपने मेस हॉल में पहुंचा। जहां अंदर से दरवाजा लगाकर उसने पंखे पर शॉल बांधकर आत्म हत्या कर ली। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेमिका ने दी आत्महत्या की जानकारी
दरअसल, 25 वर्षीय हरीश कुमार का हाल ही में यूपी पुलिस में सिलेक्शन हुआ था। जबकि वह दिल्ली पुलिस में तैनात एक महिला कांस्टेबल से प्यार करता था। दोनों ने बागपत में एक ही कोचिंग सेंटर से पढाई की थी। यहां हरीश और युवती को एक दूसरे से प्यार हो गया। इसबीच ही दो साल पहले युवती का सिलेक्शन दिल्ली पुलिस में हो गया। जबकि हरीश का यूपी पुलिस में। बताया जा रहा है कि दोनों की फोन पर हर दिन बात होती थी। नौकरी लगने के बाद से हरीश युवती से जल्द ही शादी करने के लिए कह रहा था। दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल प्रेमिका के रुकने की बात पर हरीश नाराज हो जाता था। खबरों के अनुसार, शुक्रवार को हरीश ने दिल्ली पुलिस की सिपाही प्रेमिका को फोन किया, लेकिन व्यस्तता होने की वजह से वह हरीश से बात नहीं कर पाई। इस पर हरीश ने उससे कहा कि मैंने फंदा कस लिया है। अगर 5 पांच सेकेंड में वीडियो कॉल नहीं किया तो वह आत्महत्या कर लूंगा। हरीश की यह बात सुनते ही घबराई प्रेमिका ने उसे वीडियो कॉल किया। कॉल उठते ही मोबाइल की स्क्रीन पर हरीश गले में फंदा लगाए दिखाई दिया। यह देखते ही सिपाही घबरा गई। उसने हरीश से फंदा निकालने की विनती की, लेकिन हरीश बाय बोलकर फंदे पर झूल गया। कॉल डिस्कनेक्ट होते ही प्रेमिका ने इसकी जानकारी फिरोजाबाद पुलिस विभाग में दी। जिसके बाद हरीश को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS