रिश्वत न मिलने पर पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए अभद्र भाषा बोली, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

रिश्वत न मिलने पर पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए अभद्र भाषा बोली, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सिरसागंज क्षेत्र में तैनात वन संरक्षक गुलशेर अहमद एक आरा संचालक से पौने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने पहुंचा था। वीडियो में जो बातचीत रिकॉर्ड हुई है, उससे स्पष्ट हो रहा है कि इस घूसखोर अधिकारी को किसी का डर नहीं। वह आरा संचालकों को धमका रहा था कि बिना रिश्वत दिए मशीन चलाने की हिम्मत कैसे हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वन संरक्षक के पद पर तैनात एक अधिकारी रिश्वत न मिलने पर इतना भड़क गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने लगा। उसे जरा भी अंदेशा नही था कि उसकी इस हरकत का कोई वीडियो बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी वन संरक्षक को निलंबित कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के सिरसागंज क्षेत्र में तैनात वन संरक्षक गुलशेर अहमद एक आरा संचालक से पौने दो लाख रुपये की रिश्वत लेने पहुंचा था। पहले वह ज्यादा रुपये मांग रहा था, लेकिन बाद में इस पर मान गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह आरा संचालक को गाली देता है और जब आरा संचालक इसका विरोध करता है तो वह सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने लगता है। 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो के वायरल होने पर आरोपी वन संरक्षक गुलशेर अहमद को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story