फिरोजाबाद में साइकिल सवार अधेड़ को मारी टक्कर, फिर शर्मसार कर दी इंसानियत, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में इंसानियत को शर्मसान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बुलेट सवार एक शख्स ने पहले तो साइकिल पर सवार अधेड़ टक्कर मार दी और बाद में उन पर उनकी ही साइकिल उठाकर पटकनी शुरू कर दी। युवक पर गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने जरा भी नहीं सोचा कि उसके इस कृत्य की वजह से अधेड़ की जान जा सकती है। तीन से चार बार साइकिल अपने ऊपर फेंके जाने से अधेड़ शख्स को कई और जगह भी चोटें लगी, वहीं डर के मारे भी वो कांपने लगा। मौके पर भीड़ जमा थी, लेकिन किसी ने आरोपी युवक को रोकने का साहस नहीं दिखाया। हालांकि वहां पर लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम नमन है। उसके खिलाफ आईपीसी की पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। नमन पर आरोप है कि उसने गुरुवार की शाम सिरसागंज थाना के इटावा रोड पर डॉक्टर एके राजपूत हॉस्पिटल के सामने अपनी बुलेट बाइक से 55 बर्षीय अधेड़ को टक्कर मारी और जब उन्होंने नीचे गिरने के बाद कुछ कहा तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।
फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज में पहले तो इस बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मारकर गिरा दिया, फिर उन पर कई बार साइकिल फेंकी, फिर भी मन नहीं भरा तो धक्का मार दिया।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) March 11, 2021
~फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसकी पहचान कर ली साथ ही 5 धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर हिरासत में भी ले लिया। pic.twitter.com/woL6jCraOG
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने कई बार साइकिल उठाकर अधेड़ पर मारी। वो जितना पीछे हटते, आरोपी उतना आगे बढ़ता और साइकिल उठाकर दोबारा से उन पर फेंक देता। भीड़ की मौजूदगी में अधेड़ को बुरी तरह पीटने के बाद आरोपी आराम से बाइक लेकर निकल जाता है। सीसीटीवी में कैद इस घटना की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लिया गया, मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही, वीडियो के आधार पर तत्काल पहचान करा कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर भारतीय दंड विधान की 5 सुसंगत धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। किसी भी दोषी को क़तई बख्शा नहीं जाएगा। @Uppolice @bstvlive pic.twitter.com/IUlzMr7YYM
— Firozabad Police (@firozabadpolice) March 11, 2021
आरोपी अपने किए पर पछतावा भले ही जताए, लेकिन उसने जिस तरह से बुजुर्ग पर साइकिल से हमला किया, उससे उनकी जान भी जा सकती थी। ऐसे में पुलिस ने पांच धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग आरोपी नमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS