फिरोजाबाद में दिनदहाड़े एक युवक को जिंदा जलाया, अखिलेश यादव बोले - गलत हाथों मे है प्रदेश की लगाम

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में एक यवक को जिंदा जलाने का मामले सामने आया है। जानकारी मिली है कि युवक की हालत काफी खराब है और उसे सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
झगड़े में युवक पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
जानकारी के मुताबिक, घंटाघर के सराफे की दुकान के राकेश कुमार का आरोपी से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने उस पर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। बता दें कि इस घटना में युवक 80 प्रतिशत जल गया है और उसकी स्थिति काफी खराब बताई जा रही है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने कहा कि इधर भाजपा के अपने सांसद-विधायक क़ानून-व्यवस्था को लेकर ख़ुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं। फ़िरोज़ाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को ज़िंदा जलाने की दुखद ख़बर आयी है। लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गयी है।
इधर भाजपा के अपने सांसद-विधायक क़ानून-व्यवस्था को लेकर ख़ुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं. फ़िरोज़ाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को ज़िंदा जलाने की दुखद ख़बर आयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 18, 2020
लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गयी है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS