भगोड़े आईपीएस अधिकारी को लेकर इतिहास में पहला ऐसा मामला, जहां सरकार ने की इनाम की घोषणा

उत्तर प्रदेश के निलंबित आईपीएस अफसर पर इनाम की घोषणा की गई। ये देश के इतिहास में पहला ऐसा मामला है जब किसी आईपीएस अफसर पर इनाम की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के इस आईपीएस अफसर को जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वाले को योगी सरकार 50 हजार रुपये का इनाम देगी। यह घोषणा बाकायदा झांसी के आईजी के सत्यनारायण ने की है। बता दें कि यह ईनाम बांदा के निलंबित आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार पर हत्या करवाने के जुर्म में घोषित किया गया है। यह मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके तुरंत बाद मणिलाल पाटीदार फरार हो गए थे।
आईपीएस पर व्यापारी का हत्या का आरोप
बांदा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी से रंगदारी मांगने और नहीं देने पर उनकी हत्या करवाने के आरोपित फरार आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। उन्हें लोअर कोर्ट, जिला एवं सत्र कोर्ट और अब हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। अब महोबा के पुलिस अधीक्षक रहे पाटीदार के साथ पुलिस विभाग भी नहीं है। उनके घर कुर्की का नोटिस भेज दिया गया है। विभाग ने फरार पाटीदार पर इनामी राशि अब 50 हजार रुपये कर दी है। कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने फरार चल रहे महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार पर बदमाशों की तरह ही इनाम राशि में इजाफा कर दिया है। अब मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपया इनाम कर दिया है।
आईजी को लिखा गया था पत्र
कुछ दिनों पहले इनाम 25 हजार रुपये घोषित किया गया था। अब आईजी मोहित अग्रवाल ने धनराशि बढ़ा दी है। क्योंकि महोबा एसपी ने बीते शनिवार को ही इस संबंध में आईजी को पत्र लिखा था। आपको बता दें कि महोबा में कबरई के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत की हत्या के प्रकरण में फरार चल रहे निलंबित एसपी मणिलाल पाटीदार पर इनामी धनराशि बढ़ाकर पचास हजार रुपये कर दी गई है। इनामी राशि बढ़ाए जाने की पुष्टि करते हुए आइजी ने कहा कि आरोपित को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द ही हमें सफलता मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS