केदारनाथ जा रहे 5 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 6 घायल, सीएम योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर खुशहालपुर गांव के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा (Accident in Bulandshahr) हुआ। स्कॉर्पियों कार सवार 11 लोग हादसे के शिकार हो गए। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 गंभीर रुप से घायल हो गए। मरने वालों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरूष है। घायलों में तीन की हालत नाजूक बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट (CM Yogi Tweet) कर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है। साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को उपचार कराने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बुलंदशहर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 24, 2022
महाराज जी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है। वहीं, घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना पर डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान बुलंदशहर निवासी वंश माहौर, हार्दिक माहौर, पारस, हिमांशु अग्रवाल और शालू के रूप में की है। वहीं, हादसे में दामिनी, जसवंत, सिंकी, रिंकी, हरेंद्र और बेबी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस(Police) ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतकों के परिजनों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सवाल उठाए है। परिजनों का कहना हैकि हाईवे किनारे कोई वाहन खड़ा नहीं हो सकता है। प्रदेश सरकार के सख्त आदेश है। उसके बावजूद भी आए दिन इस तरह के हादसे होते है। पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते है।
डीएम सीपी सिंह ने बताया हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, डीएम और एसएसपी दोनों ने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ—साथ घायलों से मिलने पहुंचे। ये सभी कार में सवार होकर केदारनाथ जा रहे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS