मेरठ : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 5 कांवड़ियों की मौत, लोगों ने किया हंगामा

UP News: मेरठ के भवनपुर (Bhawanpur) इलाके में हाईटेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आने से पांच कांवरियों की मौत हो गई। इसके अलावा पांच अन्य घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, जब कांवड़ियां हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे तो उस समय यह हादसा हुआ। भवनपुर इलाके में उनके वाहन का एक स्पीकर हाई-टेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया। जिसके चलते पांच कांवरियों की करंट लग गया और उनकी मौत हो गई। इस घटना में कांवड़ यात्रा पर निकले कई अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि पांच और कांवड़िया घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। उनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, कांवड़ियां गंगा जल लेकर घर लौट रहे थे, तभी रात करीब सवा आठ बजे गांव से करीब 500 मीटर दूर यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजलीघर पर फोन कर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग (Electricity Department) के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: Kanwar Yatra 2023: यूपी में सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, चार घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS