यूपी में बेकाबू डंपर बने काल का सबब, हादसों में पांच की मौत, सीएम योगी के आदेश बेअसर

उत्तर प्रदेश में रोजाना सड़क हादसे होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आज सुबह विभिन्न सड़क हादसों में डंपर और ट्रक ने कई जिंदगियों को लील कर दिया। हमीरपुर में डंपर ने दो महिलाओं को कुचल दिया तो वहीं गोरखपुर में डंपर ने पुजारी को कुचल दिया। आगरा में बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमीरपुर में डंपर ने दो महिलाओं को कुचला
हमीरपुर जिले के कानपुर-सागर हाईवे पर आज सुबह करीब सात बजे कुछेछा चौकी के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे जा रही महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में एक महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी महिला की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतक की पहचान कुछेछा निवासी 50 वर्षीय सुशीला और 55 वर्षीय राधारानी के रूप में हुई है। जांच अधिकारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोरखपुर में पुजारी की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल
गोरखपुर जिले में आज सुबह गुलरिहा इलाके के जैनपुर गांव में तेज रफ्तार डंपर ने एक पुजारी को कुचल दिया। मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय रामअधार निषाद के रूप में हुई है। हादसा सुबह चार बजे हुआ, जब रामअधार गांव के बाहर बने मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इस दौरान रामनगर से जैनपुर की तरफ जा रहे मिट्टी से लदे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने जाम लगाकर कई डंपर चालकों को बंधक बना लिया। दो डंपरों में तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि पुजारी को कुचलने वाला डंपर पता चल गया है। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि डंपर के नंबर के आधार पर चालक का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आगरा में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में जयपुर हाईवे के मिढ़ाकुर-नानपुर मोड़ पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अशोक नगर खेड़ा मोहल्ला निवासी राजकुमार अपने परिवार के साथ अजमेर गए थे। मंगलवार रात को वह परिवार सहित कार से वापस आ रहे थे। रात करीब एक बजे मिढ़ाकुर-नानपुर मोड़ पर पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक राजनारायण और 12 वर्षीय विनय की मौके पर मौत हो गई। विनय के पिता राजकुमार समेत तीन लोग घायल हैं। उनका एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS