Prayagraj Murder: प्रयागराज में पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या, फंदे से लटका मिला पति का शव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बीती रात एक परिवार में पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या (Murder) कर दी गई, वहीं पति का शव फंदे से लटका (Dead Body Found Hanging) मिला। वारदात की सूचना पड़ोसियों (Neighbors) ने पुलिस (Police) को दी है। घटनास्थल को देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पुलिस ने डॉग स्कवायड (Dog Squad) और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और शवों (Dead Body) को पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वारदात प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है। यहां 42 वर्षीय राहुल तिवारी और उनकी पत्नी 38 वर्षीय प्रीति अपनी तीन बच्चों के साथ किराये के मकान पर रहते थे। आज सुबह इस घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया। काफी समय तक कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो पड़ोसियों को शक हुआ। इस पर पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।
इस पर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर भीतर का दृश्य देखा तो पड़ोसी के साथ पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। बेड पर प्रीति के साथ उसकी तीनों बेटियों का शव बेड पर पड़ा था। बच्चों की उम्र 5 साल, 7 साल और 12 साल थी। प्रीती के साथ तीनों बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई। पुलिस जब बाथरूम में पहुंची तो वहां राहुल का शव भी फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिल सका है, जिससे जांच की दिशा तय हो सके। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है। उधर, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई के निर्देश दिए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS