बाराबंकी में तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पांच की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

बाराबंकी में तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, पांच की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर
X
यह हादसा बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में स्थित बिंदौरा गांव के पास हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) में बड़ा सड़क हादसा (Big Road Accident) हुआ है। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइकों को टक्कर मार (Pickup Tit Two Bikes) दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुए। ग्रामीणों ने पिकअप चालक (Pickup Driver) को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वाहन समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायल का समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में स्थित बिंदौरा गांव के पास यह हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर से पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन इससे पहले ही पिकअप चालक फरार हो गया।

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और साथ ही नाकाबंदी कर हादसे की सूचना फ्लैश कर दी। आरोपी का पता कर रही पुलिस ने उसे टायर बदलते देखा। पुलिस उस तक पहुंचती, आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि वाहन नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

मृतक युवकों की शिनाख्त दीपक, अभिषेक, शिवकरण और कोतवाली नगर के लखपेड़ाबाग निवासी पंकज और प्रशांत द्विवेदी के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच चल रही है। उधर, बताया जा रहा है कि इन युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी।

Tags

Next Story