UP: लखनऊ में पांच मंजिला इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत, अब तक 13 को बचाया, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट

UP: लखनऊ में पांच मंजिला इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत, अब तक 13 को बचाया, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट
X
लखनऊ के वजीर हसन रोड (Wazir Hasan Road) पर स्थित पांच मंजिला इमारत ढह (five storey building collapsed) गई है। इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां वजीर हसन रोड (Wazir Hasan Road) पर स्थित पांच मंजिला इमारत ढह (five storey building collapsed) गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर। जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। आज बुधवार सुबह तक कुल 13 लोगों को बचाया जा चुका है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, भवन मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। और पुलिस के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को बहार निकालने के काम में जुटी हुई है। इसी के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) भी मौके पर मौजूद हैं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इमारत अचानक ढह गई। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। 3 शव बरामद किए गए हैं। शवों को अस्पताल भेज दिया गया है। लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अचानक बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। यह बिल्डिंग अलाया अपार्टमेंट की है। जो एक पुरानी बिल्डिंग बताई जा रही है। आलया अपार्टमेंट में करीब 50 परिवार रहते हैं। इसके अलावा इसी बिल्डिंग में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और नेता शाहिद मंजूर का परिवार भी रहता था। जब इमारत गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता आमिर हैदर और उनकी पत्नी भी इमारत में मौजूद थी। दावा किया जा रहा है कि आज आए भूकंप के बाद इमारत में दरारें आ गईं, लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। हादसे के बाद से रेस्क्यू टीमें मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने में जुटे हैं।

Tags

Next Story