लखनऊ में पूर्व सांसद की पांच मंजिला इमारत जमींदोज करते वक्त हुआ हादसा, 45 मिनट मलबे के नीचे दबा रहा जेसीबी चालक, जानिये फिर क्या हुआ ?

लखनऊ में पूर्व सांसद की पांच मंजिला इमारत जमींदोज करते वक्त हुआ हादसा, 45 मिनट मलबे के नीचे दबा रहा जेसीबी चालक, जानिये फिर क्या हुआ ?
X
बसपा से निष्कासित पूर्व सांसद दाउद अहमद ने रिवर बैंक कॉलोनी में 50 करोड़ से अधिक की लागत में पांच मंजिला इमारत का निर्माण कराया था। यह निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया गया, जिसके चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आज इसे जमींदोज कर दिया।

बहुजन समाजवादी पार्टी से निष्कासित पूर्व सांसद दाउद अहमद की लखनऊ में पांच मंजिला अवैध इमारत जमींदोज करते समय बड़ा हादसा हो गया। मलबा गिरने से जेसीबी चालक इसके नीचे दब गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। रेस्क्यू टीमों ने तुरंत बचाव कार्य प्रारंभ किया, लेकिन जेसीबी चालक को निकालने में करीब 45 मिनट का समय लगा। घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा से निष्कासित पूर्व सांसद दाउद अहमद ने रिवर बैंक कॉलोनी में पांच मंजिला इमारत का निर्माण कराया था, जिसके लिए पुरातत्व विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी। दाउद अहमद ने इसका नक्शा पुरातत्व विभाग की एनओसी के बिना ही एलडीए से पास करा लिया था। बाद में जब मामला सामने आया तो इसका नक्शा निरस्त कर दिया गया। आरोप है कि इसके बाद भी दाउद अहमद ने निर्माण जारी रखा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से पूर्व सांसद दाऊद अहमद को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अवैध निर्माण स्वयं जमींदोज करने के आदेश दिए गए थे। तय अवधि गुजरने के बाद एलडीए ने आज सुबह इस इमारत को ढहाने की कार्रवाई शुरू की। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दोपहर को अचानक बिल्डिंग का मलबा जेसीबी चालक पर आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसीबी चालक करीब 45 मिनट तक मलबे के नीचे दबा रहा। हालांकि रेस्क्यू टीमें उसे बाहर निकालने में कामयाब रही और तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जेसीबी चालक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं प्रशासन ने इस हादसे की जांच कराने की बात कही है।

Tags

Next Story