बाहुबली धनंजय सिंह ने प्रयागराज में, तो शार्प शूटर अंकुर ने लखनऊ में किया सरेंडर, फिल्मी अंदाज मेें 'योगी पुलिस' को चकमा

बाहुबली धनंजय सिंह ने प्रयागराज में, तो शार्प  शूटर अंकुर ने लखनऊ में किया सरेंडर,  फिल्मी अंदाज मेें योगी पुलिस को चकमा
X
पुलिस के मुताबिक धनजंय सिंह को मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोपी पाया गया है। यह हत्या छह जनवरी की रात हुई थी। हत्याकांड को गिरधारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। गिरधारी पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

लखनऊ में आजमगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में आरोपी बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आज सरेंडर कर दिया। लखनऊ पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित होने के दूसरे ही दिन जौनपुर के इस बाहुबली ने प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि वह वकील की ड्रेस में कोर्ट परिसर के भीतर घुसा था ताकि कोई उसे पहचान न सके। कोर्ट ने धनंजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं खबर आ रही है कि शूटर अंकुर ने भी लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उस पर भी 25 हज़ार का था ईनाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धनजंय सिंह को मऊ मुहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोपी पाया गया है। यह हत्या छह जनवरी की रात हुई थी। अजीत सिंह के साथ मौजूद मोहर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह और अखंड सिंह ने गिरधारी से यह हत्या करवाई है। गिरधारी ने पांच शूटरों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने पिछले दिनों गिरधारी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन असलहा लेकर भागने की कोशिश में वो पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। गिरधारी से ही पुलिस को धनंजय सिंह के बारे में पता चला था। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था।

लखनऊ पुलिस ने बुधवार की रात धनंजय की तलाश में कुर्सी रोड स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वो हाथ नहीं आया। उसके करीबियों के यहां भी लगातार निगरानी रखी जा रही थी। लखनऊ पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये की इनाम राशि भी घोषित कर दी थी। आज नाटकीय ढंग से धनंजय सिंह ने प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं अजीत सिंह हत्याकांड के एक और आरोपी शूटर अंकुर के भी लखनऊ की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने की खबर सामने आई। अंकुर पर भी 25 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित की गई थी।

बता दें कि पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह पर पिछले साल जौनपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने का भी मामला दर्ज है। इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट से उसे 27 अगस्त को सशर्त जमानत मिल गई थी। बता दें कि धनंजय सिंह ने इलाहाबाद कोर्ट में दाखिल हलफनामे में खुलासा किया था कि उसके खिलाफ कुल 38 केस दर्ज थे, जिनमें से अब उसके खिलाफ केवल पांच मामले ही बचे हैं।

Tags

Next Story