पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर 2024 में बलिया से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बताई बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-election) में जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मेंद्र यादव को 8679 वोटों के अंतर से हरा दिया है। रामपुर सीट को बीजेपी ने पहले ही जीत दर्ज कर ली थी। उपचुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बलिया से 2024 का चुनाव लड़ने का एलान किया हैै।
अमिताभ ठाकुर नवगठित राजनैतिक दल 'अधिकार सेना' की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। बताया ा रहा है कि अमिताभ ने अधिकार सेना का गठन करते हुए कहा कि आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करता है। उनका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुंच तक लाने का है।
अमिताभ ने कहा है कि बलिया को सांस्कृतिक व ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की वजह से चुना है। उन्होंने कहा कि बलिया को स्वतंत्रता की लड़ाई में अप्रतिम भूमिका तथा विशेषकर 1942 के भारत छोड़ों आन्दोलन में चित्तू पाण्डेय के अधीन अंग्रेजों से आज़ाद घोषित करने के कारण बागी बलिया के नाम से जाना जाता है। कहा कि वे एक बेहतर समाज की स्थापना हेतु निरंतर प्रत्यनशील रहने वाले जय प्रकाश नारायण तथा चंद्रशेखर की धरती की पूरी ईमानदारी तथा तन्मयता से सेवा करना चाहते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS