पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

Meerut News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों बाप-बेटे की तलाश कर रही थी और साथ ही इन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपी याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 31 मार्च 2021 को याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर पुलिस ने छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था। इस अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में मांस की पैकिंग और अवैध कारोबार किया जा रहा था। खराब मांस को पैकेट में भरकर विदेश भेजा जा रहा था।
पुलिस ने मीट फैक्ट्री से करोड़ों रुपये का मीट बरामद किया, जिसके बाद कुरैशी और उसके परिवार सहित 14 लोगों पर खराब मीट बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि इस अवैध मामले में 10 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गया था। जबकि, याकूब कुरैशी और इमरान फरार हो गए थे। पुलिस ने याकूब और उसके परिवार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। फरार आरोपी के खिलाफ मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी याकूब और इमरान कुरैशी 9 महीने से फरार था।
मेरठ पुलिस को दोनों आरोपी की तलाश के दौरान जानकारी मिली की याकूब और उसका बेटा दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में रह रहा है। तभी मेरठ क्राइम ब्रांच ने बाप-बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों बाप-बेटे से पूछताछ कर रही है और पूरे मीट सिंडिकेट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने में लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS