जौनपुर का बाहुबली धनंजय सिंह जमानत पर रिहा, जानिये क्यों हो गई यूपी पुलिस की किरकिरी

जौनपुर का बाहुबली धनंजय सिंह जमानत पर रिहा, जानिये क्यों हो गई यूपी पुलिस की किरकिरी
X
लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी धनंजय सिंह ने एक पुराने केस में 5 मार्च को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अब उसी पुराने केस में जमानत मिलने के बाद वह गुपचुप तरीके से बाहर निकलकर फरार हो गया।

लखनऊ में आजमगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक पुराने मामले में जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया है। पुलिस को उसकी रिहाई की भनक तक नहीं लगी। ऐसे में अजीत सिंह हत्याकांड में उससे पूछताछ तक नहीं हो पाई। मामला सामने आने के बाद अब धनजंय सिंह की गिरफ्तारी के लिए दोबारा दबिश देने की बात कही जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में धनंजय सिंह आरोपी है। पुलिस ने उस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया था। इससे पहले कि पुलिस धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर पाती, उसने खुद ही एक पुराने केस में पांच मार्च को प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होकर सरेंडर कर दिया था। धनंजय सिंह को कोर्ट ने नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था। यहां धनंजय सिंह ने खुद की जान को खतरा बताते हुए फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट करने की अपील की थी, जिस पर 11 मार्च को उसे फतेहगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया। 25 दिन जेल में रहने के बाद धनंजय सिंह को पुराने केस में जमानत मिल गई। बुधवार को जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह गुपचुप तरीके से अपने साथियों के साथ फतेहगढ़ से निकल गया।

अब दोबारा तलाश शुरू

अजीत सिंह हत्याकांड में अभी तक धनंजय सिंह से पूछताछ नहीं हो सकी है। पहले उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस ने इन 25 दिनों में एक बार भी धनंजय सिंह का रिमांड हासिल करने की जहमत नहीं उठाई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को उसके जमानत पर रिहा होने की भनक तक नहीं लगी। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस दोबारा से उसकी तलाश में जुट गई है। इसके लिए जगह-जगह दबिश देने की बात कही जा रही है।

Tags

Next Story