UP Panchayat Election 2021 : महिला प्रत्याशी से बदला लेने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान ने सरेराह किया घिनौना काम, वीडियो वायरल

UP Panchayat Election 2021 : महिला प्रत्याशी से बदला लेने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान ने सरेराह किया घिनौना काम, वीडियो वायरल
X
सीतापुर के बेहड़ा बैकुंठपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूफियान खां को गांव की पूर्व प्रधान महिला प्रत्याशी से चुनाव में कांटे की टक्कर मिली थी। जीत के बाद बदला लेने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दीं।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नवनिर्वाचित प्रधान ने चुनाव में हारी महिला प्रत्याशी से बदला लेने के लिए नैतिकता की सभी हदें पार कर दीं। उसने सरेआम ऐसा घिनौना काम किया, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्यों की तलाश जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर के बेहड़ा बैकुंठपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूफियान खां को गांव की पूर्व प्रधान महिला प्रत्याशी से चुनाव में कांटे की टक्कर मिली थी। जीत के बाद सूफियान खां ने गांव में विजयी जुलूस निकाला। आरोप है कि इस दौरान उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को पूर्व प्रधान की डमी बना दिया। उस पर सरेआम कोड़े बरसाए और कपड़े भी फाड़ दिए गए। यही नहीं उससे कबूल करवाया गया कि उसने सरकारी योजनाओं में धांधली की है।

मंगलवार रात हुई इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखने के बाद पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूर्व प्रधान के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी चिह्नित किया जा रहा है।

Tags

Next Story