मथुरा में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, चार बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में एक निजी स्कूल की वैन में आग (Fire In School Van) लग गई। हादसे में वैन में सवार चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए। झुलसे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने वैन चालक और स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मामले का संज्ञान लेकर छात्रों का समुचित उपचार कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा के वृंदावन क्षेत्र में स्थित कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी स्कूल वैन में अचानक संदिग्ध परिस्थितयों में आग लग गई। आरोप है कि बच्चों को बाहर निकालने का भी प्रयास नहीं किया गया। आग लगने से चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। लोगों की मदद से बच्चों को झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह घटना तभी हुई, जब वैन स्कूल के बाहर पहुंची थी। लोगों का कहना है कि इस घटना के लिए स्कूल प्रबंधन और वैन चालक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, झुलसे बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले पर त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, घायल छात्रों का समुचित उपचार कराने और हरसंभव मदद करने के लिए भी निर्देश किया है।
बता दें कि स्कूली वाहनों में उचित रखरखाव नहीं रखा जाता। इसके अलावा स्कूल वाहन के चालक भी प्रशिक्षित नहीं होते। इस कारण आए दिन हादसे हो जाते हैं। 20 अप्रैल को यूपी के मोदीनगर में स्कूल बस टर्न करते समय खिड़की से बाहर सिर निकालकर उल्टी कर रहे चौथी क्लास के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसमें पुलिस ने मोदी समूह के प्रबंधक उमेश कुमार मोदी, प्रिंसिपल नेत्रपाल सिंह और बस चालक ओमबीर के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
इस घटना के एक दिन बाद 21 अप्रैल को कानपुर में स्कूल बस पलट गई थी। गनीमत यह रही कि स्कूल बस पलटने के वक्त कोई भी छात्र मौजूद नहीं था। परिजनों का आरोप था कि चालक ने रास्ते में शराब पी थी और स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में बस से नियंत्रण खो दिया। अगर बस में छात्र होते तो बड़ा नुकसान हो जाता। इन दो घटनाओं के बाद से मांग उठ रही है कि स्कूल बसों को सुरक्षित बनाया जाए। इसके बावजूद इन घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS