UP News: उन्नाव में पंखे में उतरा करंट, चपेट में आने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

UP News: उन्नाव में पंखे में उतरा करंट, चपेट में आने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत
X
Unnao News: यूपी के उन्नाव में करंट के चपेट में आने से 4 बच्चों की मौत हो गई है।

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पंखे में करंट उतरने से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां पर करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक साथ चार भाई-बहन की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उन्नाव जिले के बारसागवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव की है। यहां करंट की चपेट में आने से लालमन खेड़ा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के बच्चे 9 वर्षीय मयंक, 2 वर्षीय हिमांशी, 6 वर्षीय हिमांक और 4 वर्षीय मानसी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने सभी मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

'फर्राटा’ पंखा में उतरा करंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिन रविवार को वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ खेत पर गए थे। उनके बच्चे घर पर थे। घर में एक ‘फर्राटा’ पंखा लगा हुआ था। पंखे की संपर्क में आने अचानक एक बच्चे को करंट लग गया। करंट लगते ही वह चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर जब दूसरे लड़के ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद एक-एक कर चारों बच्चों की करंट लगने से मौत हो गयी।

गम में डूबा परिवार

घर से बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बच्चों की दर्दनाक मौत देख वहां मौजूद लोग भी सदमे में आ गए। इसकी जानकारी जैसे ही वीरेंद्र और उसकी पत्नी को हुई तो वह चीख पड़े। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। इस घटना की जानकारी देते हुए उन्नाव पुलिस ने बताया कि जिले के बारसागवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में रविवार शाम पंखे को खेलते समय करंट लगने से चार बच्चों की जान चली गई।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

वहीं, क्षेत्राधिकारी (नगर) आशुतोष कुमार ने बताया कि बारासगवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सरोज के घर में करंट लगने से चार बच्चों की मौत हो गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहन जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:- Visakhapatnam: बंदरगाह पर लगी भीषण आग, 40 नाव जलकर हुई खाक

Tags

Next Story