प्रतापगढ़ में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, अब चार लोगों की मौत, योगी सरकार ने लिया ये एक्शन

प्रतापगढ़ में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर, अब चार लोगों की मौत, योगी सरकार ने लिया ये एक्शन
X
प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुरदाबी गांव में सोमवार देर शाम जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है। शराब से लगातार हो रही मौतों से योगी सरकार भी सकते में आ गई है। योगी सरकार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी समेत तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले संग्रामपुर के थाना प्रभारी और एरिया इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों को निलंबित किया गया था।

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुरदाबी गांव में सोमवार देर शाम जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल, उसकी पत्नी और भाई को गिरफ्तार किया है।

जिला प्रशासन को जैसे ही जहरीली शराब से मौत होने की सूचना मिली, अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। प्रयागराज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में बाबूलाल और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही इस अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव और होली के त्योहार के मद्देनजर आदेश जारी किए गए थे कि अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए। इसके बावजूद प्रतापगढ़ में अवैध शराब के सेवन से लोगों की मौत हो गई। लापरवाही बरतने पर प्रतापगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार सिंह, संबंधित क्षेत्र के आबकारी इंस्पेक्टर शंकर लाल, बीट कांस्टेबल राम भजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Tags

Next Story