बिजनौर सड़क हादसे में चार की मौत, जौनपुर हादसे में एक साथ जलीं सात चिताएं, पीएम मोदी ने जताया दुख...

बिजनौर सड़क हादसे में चार की मौत, जौनपुर हादसे में एक साथ जलीं सात चिताएं, पीएम मोदी ने जताया दुख...
X
बिजनौर में आज सुबह दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। यूपी में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। मंगलवार को जौनपुर के जलालपुर गांव के पास पिकअप-ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी, जिसमें सात लोग मारे गए, जबकि 11 घायल हुए।गांव में जब सात चिताएं एक साथ जलीं तो हर किसी की आंखें नम हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। जौनपुर (Jaunpur) के सड़क हादसे (Road Accident) में सात लोगों की मौत के बाद बुधवार को बिजनौर से दुखद खबर सामने आई। यहां दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्यों ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद स्योहारा मार्ग पर स्योहारा और सहसपुर के बीच गांव सुल्तानपुर स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को तुरंत ही पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान इन दोनों ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि एक कार मुरादाबाद की ओर से, जबकि दूसरी कार धामपुर की ओर से आ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान नमनपाल (28 वर्ष) निवासी शामली, संदीप (30 वर्ष) निवासी मुजफ्फरनगर, अंकित (26 वर्ष) निवासी मेरठ और दीपक सिंह (25 वर्ष) निवासी सिवान बिहार के रूप में हुई है। नमनपाल और संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि अंकित और दीपक की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है।

जौनपुर में एक साथ जलीं सात चिताएं

वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग (Varanasi-Jaunpur Highway) पर ट्रक और पिकअप के बीच भिड़ंत में मारे गए सात लोगों का दाह संस्कार हुआ तो सभी की आंखें छलक उठीं। जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की अलसुबह हुए इस हादसे में पिकअप सवार कई लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। पिकअप में कुल 17 लोग सवार थे, जो कि वाराणसी में महिला रिश्तेदार का दाह संस्कार कर घर लौट रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार को संवेदनाए प्रकट की हैं।

जलालपुर गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव अपनी सास 112 वर्षीय धनदेई देवी का दाह संस्कार करने वाराणसी मर्णिकर्णिका घाट गए थे। धनदेई का कोई पुत्र नहीं था। ऐसे में उनकी देखभाल लक्ष्मी शंकर ही कर रहे थे। सास के निधन के बाद वे गांव के 16 लोगों के साथ वाराणसी की मर्णिकर्णिका घाट पर उनका दाह संस्कार करने गए थे। मंगलवार को लौटते समय वाराणसी-जौनपुर राजमार्ग पर उनकी पिकअप की टक्कर एक ट्रक से हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने रास्ते में और एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 11 अन्य घायलों में कईयों की हालत गंभीर बनी है।

Tags

Next Story