Sultanpur Accident : सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू और कंटेनर भिड़े, हादसे में चार लोगों की मौत

Sultanpur Accident : सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बीएमडब्ल्यू और कंटेनर भिड़े, हादसे में चार लोगों की मौत
X
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर और बीएमडब्ल्यू के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज दोपहर को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां कंटेनर और बीएमडब्ल्यू के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में कार उत्तराखंड से रजिस्टर्ड है, जबकि कंटेनर मुरादाबाद से पंजीकृत है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तानपुर जिले में हलियापुर थाना क्षेत्र के पास स्थित माइल स्टोन 83 के पास सात अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धंस गया था। उस स्थान पर मिट्टी डालने के बाद बड़े वाहनों का आवागमन उधर से रोककर बगल की लेन से किया जा रहा था। शुक्रवार दोपहर बाद एक कंटेनर दाहिनी लेन से गुजर रहा था। इसी दौरान सामने से बीएमडब्ल्यू तेज रफ्तार में आ रही थी।

इससे पहले कि दोनों वाहनों के ड्राइवर ब्रेक लगा पाते, हादसा हो गया। आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कंटेनर का भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एसपी सोमेन बर्मा मौके ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story