बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा, कार सवार परिवार के चार सदस्यों की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बीती रात को एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस्ती के कप्तानगंज थाना इलाके में खजुहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे अनियंत्रित कार होकर आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य कार में फंसकर तड़पने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और कार को काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।
गोरखपुर के रहने वाला है परिवार
पुलिस के मुताबिक यह परिवार गोरखपुर के पादरी बाजार का रहने वाला है। परिवार के मुखिया डॉ. ओम नारायण श्रीवास्तव फतेहपुर में रहते हैं। बीती रात वो अपने परिवार के साथ पैतृक आवास गोरखपुर के पादरी बाजार जा रहे थे। देर रात करीब 12 बजे यह हादसा हो गया। हादसे में 40 वर्षीय रवि श्रीवास्तव, 70 वर्षीय वंदना श्रीवास्तव, 35 वर्षीय रतन श्रीवास्तव और कार चालक की मौत हो गई है। कार में पीछे बैठे 78 वर्षीय डॉ. ओम नारायण, 14 वर्षीय प्रणव श्रीवास्तव और 8 वर्षीय वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच चल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS