यूपी में शादी की खुशियां मातम में बदलीं; अनियंत्रित कार पलटने से चार युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर... हादसे की वजह चौंकाने वाली

यूपी में शादी की खुशियां मातम में बदलीं; अनियंत्रित कार पलटने से चार युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर... हादसे की वजह चौंकाने वाली
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशीनगर के इनार गांव से बारात पिपरिया गांव गई थी। गांव में कल जश्न का माहौल था। गांव के रहने वाले उदित, नन्हे और सोनू भी अपने दोस्तों के साथ बारात में गए थे, लेकिन एक दर्दनाक हादसे के बाद वो जिंदा घर नहीं लौट सके।

उत्तर प्रदेश में लगे लॉकडाउन के बीच कुशीनगर में शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार के पुल से टकराकर पलट जाने से उसमें सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी आनन-फानन मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के खैरटिया पुल के पास हुआ। हादसे में मारे गए तीन युवकों की शिनाख्त नन्हें दीक्षित (28 साल), उदित राव (26 साल), सोनू गुप्ता (25 साल) के रुप में हुई। यह सभी कसया क्षेत्र के पकवा इनार गांव के रहने वाले थे। एक शव की पहचान होना बाकी है।

पुलिस का कहना है कि यह चारों युवक पिपरिया गांव में इनार गांव से आई बारात में शामिल थे। रात को शादी समारोह से पांचों लोग कार में सवार होकर इनार गांव अपने घर जाने के लिए निकले थे। नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर स्थित नगर के खैरटिया पुल के पास कार रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत उपचार के दौरान हुई। पांचवें युवक की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Next Story