बेला-विधूना रोड पर हुए भीषण हादसे में चार की मौत, रॉग साइड आ रही रोडवेज ने कार में मारी टक्कर

बेला-विधूना रोड पर हुए भीषण हादसे में चार की मौत, रॉग साइड आ रही रोडवेज ने कार में मारी टक्कर
X
उत्तर प्रदेश के बेला-बिधूना रोड पर रोडवेज बस और ईको कार की टक्कर हो गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए विधूना स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) के बेला-बिधूना रोड पर रोडवेज बस(Roadways bus) और ईको कार(Car) की टक्कर हो गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए विधूना स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, रॉग साइड(Wrong Side) से एक रोडवेज बस आ रही थी। तभी उसने कार में सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया गया है कि कार में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। जिनमें चार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना में औरैया(Auraiya) के उघरपुरा के लवेदी निवासी शैलेंद्र (24 साल) गीता पत्नी पप्पू (42 साल) और सुशीला (45 साल) व 8 साल के बच्चे गोलू की मौत हो गई, जबकि जोगेश, दीपू, जगत सिंह, कल्लू, प्रेमकुमार की हालत गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी गंगा स्नान करने के बाद औरैया लौट रहे थे।

घटना के बाद रॉग साइड आ रहा बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। बेला थाना प्रभारी जीवाराम ने बताया कि रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story