प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस घटना की जांच में जुटी

प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस घटना की जांच में जुटी
X
प्रयागराज जिले के गंगापार होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

प्रयागराज जिले के गंगापार होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में बृहस्पतिवार देर रात एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सोरांव के क्षेत्राधिकारी अशोक वेंकट ने को बताया कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के शुकुल का पूरा बरये हरक गांव में कल देर रात एक परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में लल्लन प्रसाद पांडेय (50 वर्ष), उनकी बेटी शीबू (22 वर्ष), बेटी सोमू (20 वर्ष) और बेटा प्रिंस (18 वर्ष) शामिल हैं। वहीं लल्लन प्रसाद पांडेय की पत्नी ऊषा देवी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वेंकट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक लल्लन प्रसाद पांडेय का मकान भीतर से बंद पाया गया जिसे बल प्रयोग कर खोला गया। मकान के भीतर पांडेय, उनकी दो बेटियां और एक बेटा मृत पाए गए। पुलिस इस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story