मुजफ्फरनगर में डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में हरियाणा के चार युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सड़क हादसे (Road Accident) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तीन दिन पहले जहां हरियाणा (Haryana) के तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, वहीं अब हरियाणा के ही छह युवकों की कार भी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी है। पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी युवक कार में सवार होकर हरियाणा से हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा देखकर अफरातफरी मच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में गुरुग्राम हरियाणा निवासी मनीष पुत्र रणधीर, रविंद्र पुत्र विजेंदर, प्रिंस चौहान पुत्र सत्य प्रकाश, साहिल पुत्र सुखबीर की मौत हो चुकी है। इसके अलावा रोहित पुत्र मुकेश और प्रिंस पुत्र राज सिंह घायल हुए हैं, जिन्हें मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
तीन दिन पहले भी हुआ था हादसा
मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर भी एक कार डिवाइडर से टकरा गई थी। हरियाणा के करनाल जिले के असंध गांव निवासी अंकित अपने दोस्त रवि निवासी पानीपत और सोनू निवासी पानीपत के साथ अपनी क्रेटा कार से हरिद्वार जा रहा था। सोनू कार चला रहा था। रविवार सुबह मुजफ्फरनगर नेशनल हाईवे पर सोनू कार से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में रवि और सोनू की मौत हो गई, जबकि अंकित को मेरठ हॉस्पिटल रेफर किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS