यूपी में 20 दिसंबर से विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन, इन स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार जल्द ही युवाओं को मुफ्त टैबलेट (Tablet) और स्मार्टफोन (Smart Phone) बांटने का काम शुरू करने जा रही है। इस पर सरकार ने साफ कर दिया है कि किस तरह से छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे।
वहीं उच्च शिक्षा विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। नोडल एजेंसी UPDESCO से इसकी खरीद के लिए वित्तीय निविदा पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सैमसंग (Samsung), एसर (Acer) और लावा (lava) जैसी कंपनियां सप्लाई करेंगी। तीनों कंपनियां 12,700 रुपये में टैबलेट की आपूर्ति करेंगी, जबकि लावा और सैमसंग 10,700 रुपये में स्मार्टफोन की आपूर्ति करेंगी।
सरकार स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, नर्सिंग और पैरा मेडिकल सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले 68 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान करेगी। इसके लिए लावा, विशटल, सैमसंग और एसर ने टैबलेट के लिए टेंडर किया था जबकि लावा और सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए टेंडर डाला था। तकनीकी टेंडर में विशटल को अपात्र घोषित किया गया था। मूल्यांकन समिति की मंजूरी मिलते ही टेंडर को कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी।
एसीएस औद्योगिक विकास विभाग अरविंद कुमार ने बताया कि इसी माह से वितरण शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर के बाद टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू किया जाएगा। पीएम मोदी ( Narendra Modi) और योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) के हाथों भव्य समारोह में इसका वितरण किया जाएगा। इस पर करीब 4700 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वर्ष 2021 में तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत विद्यार्थियों, तकनीकी शिक्षा में प्रशिक्षित विद्यार्थियों, राज्य व निजी मेडिकल कॉलेजों में आई टी आई, बीएससी व एमएससी व एमएससी नर्सिंग कोर्स, डेंटल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल नर्सिंग के विद्यार्थियों को टेबलेट (Tablet) दी जाएगी। वहीं स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों, सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत कुशल श्रमिकों, एमएसएमई विभाग की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एससी-एसटी स्वरोजगार प्रशिक्षण योजना, पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना एवं पंजीकृत प्रशिक्षुओं को स्मार्टफोन (Smart Phone) दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS