UP Flood : सीएम योगी ने बोट में वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, 24 जिलों के 605 गांव प्रभावित

UP Flood : सीएम योगी ने बोट में वाराणसी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, 24 जिलों के 605 गांव प्रभावित
X
राजस्थान और मध्य प्रदेश के बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते गंगा समेत तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते हालात और विकट हो चुके हैं। प्रदेश में बाढ़ से उत्पन्न ताजा हालात इस रिपोर्ट से जानिये...

उत्तर प्रदेश में गंगा नदी समेत तमाम नदियों में आए पानी के उफान की वजह से 24 जिलों के 605 गांव जलमग्न हो गए हैं। वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं मिर्जापुर में तेज बहाव से घर बह जाने का वायरल वीडियो यहां बाढ़ की वजह से उत्पन्न हालातों की भयावहता दर्शा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में वोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान और मध्य प्रदेश के बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते गंगा समेत तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के चलते हालात और विकट हो चुके हैं। केवल ग्रामीण इलाके ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी घुसा है।

निचले इलाकों में एक मंजिला मकान भी जलमग्न दिखाई दे रहे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां बिजली सप्लाई बाधित है, वहीं लोगों को पेयजल के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन इलाकों में लोगों ने अपने घरों की छतों पर शरण ले रखी है। रेस्क्यू टीमें लगातार लोगों की मदद में जुटी हैं। बाढ़ के बीच फंसे लोगों को जहां सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, वहीं उनके लिए खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था की जा रही है।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.12 मीटर तक दर्ज हुआ है। इसमें प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ोतरी देखी जा रही है। गंगा का पानी कॉलोनियों में घुस जाने से भारी परेशानियां लोगों के लिए उत्पन्न हो गई हैं।

Tags

Next Story