यूपी में 17 लाख क्यूसेक पानी पहुंचने से गंगा-यमुना उफान पर, प्रयागराज में एक हजार से ज्यादा घर जलमग्न, इन जिलों में भी हाहाकार

यूपी में 17 लाख क्यूसेक पानी पहुंचने से गंगा-यमुना उफान पर, प्रयागराज में एक हजार से ज्यादा घर जलमग्न, इन जिलों में भी हाहाकार
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर बैराज से चंबल नदी में करीब 17 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जो कि प्रयागराज तक पहुंच चुका है।

राजस्थान के धौलपुर बैराज से छोड़े गए करीब 17 लाख क्यूसेक पानी ने यूपी में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। गंगा और यमुना नदी में आए उफान के बाद अकेले प्रयागराज में एक हजार से अधिक घर जलमग्न हो गए हैं। वहीं जालौन और चित्रकुट के सैकड़ों गांवों में भी बाढ़ का पानी घुसने से हाहाकार मचा है। नदियों के तटीय इलाकों पर एनडीआरएफ तैनात है। गंगा और यमुना समेत तमाम नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के धौलपुर बैराज से चंबल नदी में करीब 17 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जो कि प्रयागराज तक पहुंच चुका है। प्रयागराज में एक हजार मकान जलमग्न हो गए हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि शनिवार शाम तक तीन हजार से ज्यादा मकान बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। गंगा और यमुना नदी खतरे के निशान से महज दो मीटर नीचे हैं।

प्रयागराज जिला प्रशासन ने पहले से ही हाई अलर्ट जारी कर रखा है। रेस्क्यू टीमें बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रही हैं। प्रशासन ने राहत-बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 0532-2641577, 2641578 भी जारी किया है।

उधर, जालौन जिले के रामपुरा इलाके में सिंध नदी उफान पर है। यहां कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिसकी वजह से सैकड़ों लोग फंस गए। सेना की मदद से इन लोगों को रेस्क्यू किया। औरैया जिले में भी यमुना नदी उफान पर है। यहां 24 गांव जलमग्न बताए जा रहे हैं। इसके अलावा चित्रकूट जिले में करीब 20 गांवों में बाढ़ से लोग पलायन करने को मजबूर हुए हैं।

Tags

Next Story