विकास दुबे ऐसे पहुंचा था उज्जैन, खुद पुलिस ने किया खुलासा

विकास दुबे ऐसे पहुंचा था उज्जैन, खुद पुलिस ने किया खुलासा
X
यूपी में एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में ढेर किया गया पांच लाख का इनामी गैंगस्टर उज्जैन आखिर कैसे पहुंचा था, इसका खुलासा उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया है। एसपी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि गैंगस्टर विकास अलवर से राजस्थान रोडवेज निगम की बस से झालावाड़ आया था।

यूपी में एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर में ढेर किया गया पांच लाख का इनामी गैंगस्टर उज्जैन आखिर कैसे पहुंचा था, इसका खुलासा उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया है। एसपी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि गैंगस्टर विकास अलवर से राजस्थान रोडवेज निगम की बस से झालावाड़ आया था।

वहां से बाबू ट्रैवल्स की बस में रात 9.15 बजे सवार होकर उज्जैन के देवास गेट बस स्टैंड पर सुबह 3.58 बजे पहुंचा। इसके बाद ऑटो से रामघाट गया। फिर नहाधोकर महाकाल मंदिर आया। जहां वह पकड़ा गया था। फिर एसएसपी कानपुर का ई-मेल उज्जैन एसपी कार्यालय आया। जिसके बाद उसी शाम यूपी एसटीएफ को उसे सौंपा था।

दीगर तथ्य है कि गैंगस्टर विकास की कानपुर रेंज में एनकाउंटर के दौरान मौत के बाद यूपी एसटीएफ ने उसके मप्र के शहडोल निवासी साले ज्ञानेंद्र निगम और उसके बेटे आदर्श निगम को रिहा कर दिया है। खास बात है कि यूपी एसटीएफ की टीम दोनों को शहडोल जिले के बुढ़ार में उनके घर छोड़ने पहुंचीं।

विकास को लेकर पूछताछ के लिए यूपी एफटीएफ इन पिता-पुत्र को उठा ले गई थी। सूत्र बताते हैं की विकास के गुर्गों की मदद करने पर ग्वालियर के भी दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

Tags

Next Story