गाजियाबाद के DPS स्कूल की बस में लगी आग,

गाजियाबाद के DPS स्कूल की बस में लगी आग,
X
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को एक स्कूल बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। बैटरी के सेक्शन में शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लग गई थी।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, बस में आग बैटरी के सेक्शन में शार्ट सर्किट की वजह से लग गई थी। आग लगने की वजह से बस के अंदर धुएं का गुबार भर गया। जिसके बाद बस में बैठे स्कूली छात्रों के बीच चीख-पुकार मच गई। जिस समय बस में आग लगी उस वक्त बस में 35 बच्चे सवार थे। हालांकि, बस में आग लगने के बाद तुरंत ही बच्चों को बस के बाहर निकाला गया।

DPS स्कूल की थी बस

बस में आग की सूचना पुलिस को और फायर की टीम को दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही बस चालक और परिचालक ने फायर सिलेंडर की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस मामले में की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस 35 बच्चों को उनके घर पर छोड़ने जा रही थी। इस दौरान रास्ते में अचानक बैटरी के सेक्शन में धुंआ उठना शुरू हो गया। धुएं के निकलते ही पास में बैठे परिचालक की नजर उस पर पड़ी और उसने इस बात की जानकारी बस के चालक को दी। बस के चालक ने बिना देर किए बस को सड़क के किनारे पर रोका और सभी बच्चों को परिचालक और सहायक ने आनन-फानन में बस से नीचे उतारा। क्योंकि देखते ही देखते बस में आग लग गई थी।

इसके बाद परिचालक और सहायक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। बस में आग तेजी के साथ फैल रही थी। इसके साथ ही बस चालक और परिचालक ने आग बुझाने वाले सिलेंडर का उपयोग करके आग पर काबू पा लिया और बच्चों को उनके घर दूसरी बस रवाना कर दिया।

इस बस की घटना की खबर जैसे ही बच्चों के परिजनों को मिली तो उनके हाथ-पैर फूल गए। वे लोग अपने बच्चों की जानकारी लेने के लिए स्कूल प्रशासन को फोन मिलाने लगे। स्कूल प्रशासन ने सभी परिजनों को आश्वस्त किया कि उनके बच्चे बिल्कुल सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा है।

Tags

Next Story