Ghaziabad: निर्माणाधीन फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से दो की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

Ghaziabad: निर्माणाधीन फैक्ट्री की शटरिंग गिरने से दो की मौत, कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी
X
गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कई मजदूरों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है।

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार की शाम एक बड़े हादसे की सूचना मिली है। जहां गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री की शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कई मजदूरों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और राहत कार्य में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लोनी इलाके के रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में चार सौ गज के प्लाट में फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा था। रविवार को 20 फीट पर लेंटर डालने के लिए मजदूर शटरिंग लगा रहे थे। इसी दौरान दोपहर को अचानक शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे करीब 12 कामगार दब गए। हादसे का बाद आसपास चीख-पुकार मच गई।

वहीं, इस मामले में अधिक जानकारी देते पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मलबा हटाकर आठ घायल मजदूरों को निकाला जा चुका है। घायल मजदूरों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस मौके पर राहत कार्य में जुटी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे हैं।

हादसे के बाद से लोनी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी है। पुलिस को भीड़ संभालने में भी भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इसमें स्थानीय लोग पुलिस और एनडीआरएफ की टीम की मदद कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले अभी को कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Tags

Next Story