Reel बनाने के चक्कर में पति-पत्नी समेत 3 लोग ट्रेन से कटे, हॉर्न भी नहीं सुना

आज के दौर में लोग रील बनाने के काफी शौकीन हो गए हैं और लोकप्रिय होने के लिए बड़े से बड़ा जोखिम भी उठा लेते हैं। हालांकि कई बार ऐसी भी घटनाएं सामने आती हैं, जहां रील्स बनाने के दौरान छोटी सी लापरवाही उनकी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक के बीच खड़े होकर रील्स बनाने के दौरान पति पत्नी समेत तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न भी बजाया, लेकिन वो रील्स बनाने में इतने खोये थे कि उन्होंने इस हॉर्न को नहीं सुना।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बुधवार की है। रात के करीब 9 बजे पद्मावत एक्सप्रेस गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रही थी। इस दौरान पति-पत्नी और उनका एक युवक दोस्त रेलवे ट्रैक के बीच में खड़े होकर रील्स बना रहे थे। पायलट ने उन्हें देखा और कई बार ट्रेन का हॉर्न भी बजाया। इसके बावजूद तीनों में से किसी ने भी हॉर्न पर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन जब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोको पायलट ने इस हादसे की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक का चालू मोबाइल बरामद
इंस्पेक्टर आरसी पंत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से एक व्यक्ति का मोबाइल बरामद हुआ है। वैसे तो मोबाइल की डिस्प्ले स्क्रीन टूटी हुई है, लेकिन मोबाइल काम कर रहा है। पुलिस इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई। परिजनों ने मृतकों की पहचान नदीम, उसकी पत्नी जनैब और दोस्त शकील के रूप में की है। उनमें से नदीम और शकील टैक्सी ड्राइवर थे। तीनों मृतक मसूरी के रहने वाले थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS